नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में बुधवार रात पार्टी के दौरान दो परिवार भिड़ गए। कहासुनी के बाद मारपीट होनी लगी। पार्टी में लोग एक दूसरे की तरफ से हो लिए। सूचना पर पुलिस ´पहुंची। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। अभी तहरीर नहीं दी गई है। एसीपी सिविल लाइंस ने बताया कि मुट्ठीगंज का एक परिवार होटल में जन्मदिन पार्टी मनाने आया था। इसी दौरान पार्टी में शामिल दो परिवार एक दूसरे का वीडियो बनाने की बात पर भिड़ गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। फुटेज के आधार पर करवाई होगी।
Ad |
0 टिप्पणियाँ