- बोले- रक्तदान कर हम दूसरों को देते हैं जीवनदान
वाराणसी। देश की आजादी के लिए कुर्बान भगत सिंह, शिवराम, राजगुरु और सुखदेव आदि तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैथी क्षेत्र के भंदहाकला स्थित संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र पर यह कार्यक्रम था।
इस मौके पर वक्ताओं ने उन शहीदों को याद करते हुए कहा कि अमर शहीद राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव को 23 मार्च 1931 को एकसाथ लाहौर में फांसी दे दी गयी थी। वल्लभाचार्य पांडेय के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैंप में 16 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। उसमें डॉ. बृजेंद्र सिंह की देखरेख में पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के दस सदस्यीय दल का सहयोग रहा।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। ऐसा करके हम दूसरों को जीवनदान देते हैं। आयोजन में रमेश चंद्र राय, प्रदीप सिंह, रूबी पांडेय, डबली भारती, सत्यप्रकाश सिंह, प्रियंका गोस्वामी, रमेश प्रसाद, सौरभ, नरनाहर पांडेय, चंदन गोस्वामी, प्रिंस सिंह, राजेंद्र कुमार, राजेश मौर्य, कार्तिक, अमित कुमार, ज्योति सिंह, बृजेश कुमार, रमेश प्रसाद, महेंद्र राठौर, सौरभ चंद्रा, भारत भूषण आदि थे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ