नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की आने वाली फिल्म साइलेंस 2 का टीजर रिलीज हो गया है। मनोज वाजपेयी ने वर्ष 2021 में प्रदर्शित फिल्म 'साइलेंस: कैन यू हियर इट?' में काम किया था। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी ने एसीपी अविनाश का किरदार निभाया था। मनोज बाजपेयी अब 'साइलेंस: कैन यू हियर इट?' के सीक्वल 'साइलेंस 2: नाइट आउल बार शूटआउट' में नजर आयेंगे। इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ