नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लंका क्षेत्र में शनिवार सुबह से भीषण जाम के कारण लोग परेशान रहे। लंका, सामनेघाट, नरिया, दुर्गाकुंड आदि क्षेत्र में वाहन रेंगते नजर आये। कार से एक से दो किमी का सफर घंटे भर में पूरा हुआ। जाम का प्रमुख कारण अतिक्रमण, गलत लेने में घुसना और सड़क किनारे वाहन पार्किंग बनी। सुबह से लेकर दोपहर, फिर शाम को भी जाम लगा रहा।
दोपहर में जाम में फंसे लोग तेज धूप से व्याकुल हो गये। दुर्गाकुंड से जाम लगना शुरू हुआ, जो रविदास गेट होते हुए नगवां, उधर सामनेघाट से लंका मार्ग, नरिया से लंका चौराहा, संकट मोचन मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रही। शाम को रथयात्रा से लेकर कमच्छा मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। रथयात्रा चौराहे से बाइक को सीधे न भेजकर गुरुबाग के रास्ते कमच्छा की ओर निकाला जाता रहा। हालांकि गुरुबाग से रथयात्रा की ओर वाहनों को आने से नहीं रोका जा रहा था। इस कारण रथयात्रा से गुरुबाग के बीच भीषण जाम लगा रहा।
- पुलिस आयुक्त पहुंचे गोदौलिया, दशाश्वमेध
इन दिनों दशाश्वमेध घाट पर आरती के समय अधिक भीड़ जुट रही है। लिहाजा शाम को गिरजाघर चौराहा, गोदौलिया, दशाश्वमेध मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस कारण आसपास के मार्गों पर जाम भी लग रहा है। पुलिस आयुक्त शनिवार शाम विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने गेट नंबर चार से लेकर गोदौलिया चौराहा, यहां से दशाश्वमेध मार्ग पर पैदल भ्रमण किया। भीड़ प्रबंधन, जाम से निजात और मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ