नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कन्याकुमारी विद्यामंदिर इंटर कॉलेज की तरफ से शनिवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली लक्ष्मीकुंड, सूरजकुंड, पानदरीबा, मिसिरपोखरा, रामापुरा होते हुए विद्यालय लौटी। रैली में विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र केसरी बनर्जी के साथ डॉ. कल्पना, सुदेषना दास, अंशिका, मंजू, रेखा, मीना, रेनू, सपना डे सहित 500 छात्राएं शामिल रहीं। शनिवार को विद्यालय का वार्षिक परिणाम भी जारी किया गया और छात्राओं में मिष्ठान्न वितरण हुआ।
0 टिप्पणियाँ