नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही मतदान की शपथ दिलाई। स्वयंसेविकाओं के पहल की ग्रामीणों ने काफी प्रशंसा की।
सावित्री पाल व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं सेविकाओं के साथ पूरे गांव में भ्रमण किया। कॉलेज प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव, उपप्राचार्य डॉ.सौरभ सेन तथा डॉ विभा श्रीवास्तव ने छात्राओं की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। इस दौरान कुमकुम पांडेय, रिचा पटेल, मानसी सचदेव, सिद्धि, प्राची शर्मा, सोनम कुमारी आदि स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ