नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। चुनाव आयोग ने शनिवार को 3 बजे प्रेस वार्ता के दौरान लोकसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। चुनाव सात चरणों में होगा। 4 जून को नतीजे आएंगे। जौनपुर और मछलीशहर में छठवें चरण में 25 मई को चुनाव होगा और 4 जून को नतीजे आ जाएंगे।
प्रथम चरण में - 19 अप्रैल को
102 सीट
तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, अरूणाचल प्रदेश
द्वितीय चरण में - 26 अप्रैल को
89 सीट
राजस्थान, आंध्रप्रदेश, केरल
तृतीय चरण में - 7 मई को
94 सीट
गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश
चतुर्थ चरण में - 13 मई को
96 सीट
पांचवें चरण में - 20 मई को
49 सीट
छठवें चरण में - 25 मई को
57 सीट
सातवें चरण में - 01 जून को
57 सीट
0 टिप्पणियाँ