वाराणसी: डॉ. रोशनी किरण को मिला महादेवी वर्मा साहित्य सम्मान | #NayaSaveraNetwork
- दो पुस्तकों का भी हुआ लोकार्पण
@ नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। विश्व हिंदी शोध संवर्धन अकादमी एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समारोह में डॉ रोशनी किरण की दो किताबों "शब्द_शब्द रोशनी" (ग़ज़ल संग्रह) और "पिया की पाती" (माहिया संग्रह) का लोकार्पण हुआ एवं संस्था द्वारा डॉ रोशनी को "महादेवी वर्मा साहित्य" सम्मान से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुकर मिश्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष अनूप वशिष्ठ, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की प्रधान संपादक अमिता दुबे और कोल्हापुर के शिवाजी विद्यापीठ के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रा. डॉ अर्जुन चव्हाण के हाथों प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संस्था द्वारा संपादित कृति नई सदी के स्वर भाग 3 का भी विमोचन हुआ। इस समारोह में अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकार उपस्थित रहे।