नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर स्थित नगरपालिका सभागार में आज आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए बीएलओ की ट्रेनिंग संपन्न कराई गई । इसमें 85 वर्ष से अधिक एवम दिव्यांग मतदाताओं के विषय में आयोग के निर्देश के क्रम कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। संभ्रांत नागरिकों एवम व्यापारियों के साथ मतदाता जागरूकता महोत्सव के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चुनाव में सभी से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु आवाहन किया गया। मतदान बढ़ाने हेतु भी सुझावों पर चर्चा की गई जिसमे व्यापार मंडल के लोगों द्वारा सहयोग हेतु स्वयं आगे आने की बात कही। थाना मुंगरा बादशाहपुर के थाना अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के क्रिटिकल एवम वर्नेबल बूथ के विषय में बताया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवम उपजिलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश ने आग्रह करते हुए कहा कि हमें मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। महिलाओं को बूथ तक पहुंचने हेतु प्रोत्साहित करना है। दिव्यांग मतदाता के लिए रैंप एवम माहिलों हेतु पिंक बूथ भी बनाए जायेंगे। सुपरवाइजर को निर्देशित किया की अपने बीएलओ से लगातार संपर्क में रहें। वीआईपी वोटर्स एवम विशिष्ट लोगों के वोट छुटने नही चाहिए। जिन लोगो के नाम जुड़ने से रह गए हैं उनका नाम भी जुड़वाने का प्रयास करें। क्षेत्रों में जाकर मतदान सूची को आवश्यक रूप से पड़े। वर्तमान में चुनाव आचार संहिता लागू है उसमे दिए गए निर्देश के अनुरूप कार्य करे। किसी के आवास या निजी प्रतिष्ठान पर बिना अनुमति के किसी प्रकार का झंडा , बैनर या पोस्टर न लगाएं । पचास हजार से जादा कैश साथ ले कर न चलें। अगर होता है तो उससे संबंधित दस्तावेज साथ रखें।
इसके बाद क्षेत्र के मतदाता केंद्र एवम बूथ का भी भ्रमण किया गया। मतदान पर आवश्यक व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी बूथ पर चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी पत्र के क्रम में बूथ पर लिखवाना सुनिश्चित करें। बूथ भ्रमण एवम मतदाता जागरूकता महोत्सव में व्यापारी मंडल के सदस्य एवम प्रबुद्ध नागरिक, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका , नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवम संबंधित सुपरवाइजर साथ रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ