नया सवेरा नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जनपद अंर्तगत, एक अनियंत्रित वाहन रविवार को गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो यात्रियों को मौत हो गई जबकि 11 लोगों को घायल अवस्था में उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह लगभग 9-30 बजे थाना नरेंद्र नगर पर चौकी गजा से तीन किमी दूर दुआकोटी धार में एक वाहन खाई में गिर जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एक वाहन संख्या यूके 07 टीए 0530 दुआकोटी धार से करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिरी दिखी। वाहन में 13 व्यक्ति सवार थे, जिन्हें स्थानीय पुलिस व स्थानीय जनता की मदद से आपात चिकित्सा वाहन 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल गाजा व नरेंद्रनगर अस्पताल भिजवाया गया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ