शाहगंज: कायाकल्प योजना की टीम ने अस्पताल का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल की मार्किंग करने के लिए शुक्रवार को भारत सरकार द्वारा नामित टीम पहुंची, टीम ने राजकीय पुरुष अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल की मार्किंग करने के लिए मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक गोरखपुर डॉ. अरविन्द पाण्डेय, डॉ. अरशद, वर्षा सिंह की 3 सदस्यी टीम शुक्रवार को स्थानीय राजकीय पुरुष अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।
उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं को परखा। टीम ने अस्पताल के कोने-कोने को देखा और मरीजों से भी व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था में पहले की अपेक्षा काफी सुधार है। सफाई के मानक भी पूरे पाए गए हैं। टीम ने साफ-सफाई संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश चिकित्साधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी को दिया।
![]() |
Advt. |