नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हरिहरपुर (बाबा का वन) मे शुक्रवार दोपहर बिजली साट सर्किट से दो मड़हे आग लगने से 70 हजार नगदी सहित हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। पुष्पा निषाद पत्नी विनय निषाद पक्का मकान न होने से मड़हे मे अपना और परिवार का जीवन यापन करती थी शुक्रवार दोपहर बिजली के तार से समर सेबल के स्टार्टर में साट सर्किट होने से दो मड़हे में आग लग गई।
आग बुझाने के लिए परिजन व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से बाल्टी, बाल्टी पानी डालकर आग पर काबू पाया मड़हे मे रखा अटैची में 50 हजार नगद समूह से पुष्पा देवी ने बिजली का बिल जमा करने के लिए उठाया था। उनकी मां केवला देवी आँख के ऑपरेशन के लिए 20 हजार नगद दूसरे मड़हे रखा था आग इतनी विकराल थी की गृहस्थी का सारा सामान गेहूं, चावल, तेल, कपड़ा, चारपाई, पलग सहित हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ