- जनपद के विकास के लिए पूरी तन्मयता से कर रहे हैं कार्य
@ नया सवेरा नेटवर्क
- वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने वाजिदपुर तिराहे को बना दिया स्मार्ट ट्रैफिक तिराहा
हाल ही में वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने वाजिदपुर तिराहे को स्मार्ट ट्रैफिक तिराहे बनाने का कार्य किया। जिसके शुभारंभ के स्वयं वाराणसी के अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल मौजूद रहे। आपको स्मार्ट तिराहे के बारे में बता दूं कि यह स्मार्ट ट्रैफिक तिराहा अत्याधुनिक हो गया है। यहां पर व्हीकल नंबर ट्रेसिंग कैमरा, स्पीड कैमरा, सिग्नल लाइट, स्मार्ट पुलिस बूथ, ट्रैकिंग फैसलिटी की सुविधा हो गई है। शहर को बेहतर बनाने में वरिष्ठ भाजपा नेता हमेशा अग्रसर रहते हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि मेरी हमेशा से इच्छा जौनपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में बनाने की रही है और उस दिशा में यह एक कदम है, यह स्मार्ट ट्रैफिक बूथ, अपराध को रोकने में भी बड़ा कारगर सिद्ध होगा। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने भी इस स्मार्ट बूथ की तारीफ की। उन्होंने कहा था कि आस पास के शहरों में भी ऐसी व्यवस्था नहीं है।
- जनता को समर्पित किया 2 आउटडोर एक्सरसाइज साइकल
इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने लोहिया पार्क जौनपुर में दो आउटडोर एक्सरसाइज साइकल ओपन जिम जनता को समर्पित कर दिया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा था कि स्वास्थ्य जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है, सब स्वस्थ रहे ऐसा मैं ईश्वर से कामना करता हूं। इस दौरान कार्यक्रम में मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बरनवाल, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह, पप्पू माली, रवीश सिंह, शिवेंद्र सिंह रानू, मधुकर तिवारी, बबलू दूबे, रमेश सिंह रामा, डॉ. विजेंद्र नाथ सिंह, श्रीमती एकता बरनवाल, श्रीमती निहारिका बरनवाल, सिद्धार्थ सिंह एवं अन्य मॉर्निंग वॉकर्स सदस्य के साथ जन मानस उपस्थित रहा।
- जौनपुर कर रहा दीर्घायु की कामना
ऐसे न जाने कितने कार्य वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह करते रहते हैं। यह सब तो उनके नेक कार्यों के कुछ उदाहरण मात्र है। शहरवासी के साथ-साथ जनपदवासी भी चाहते हैं कि ऐसे नेताओं को ईश्वर दीर्घायु प्रदान करें ताकि जौनपुर के विकास में वह निरंतर अपनी सेवाएं दे सके और जौनपुर को स्मार्ट जौनपुर बनाने में कोई कोर कसर न छोड़ें।
0 टिप्पणियाँ