नया सवेरा नेटवर्क
चण्डीगढ़। पंजाब पुलिस की आंतरिक सुरक्षा शाखा ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है और नौ अवैध पिस्तौलों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार तस्कर आपराधिक गिरोहों को हथियार आपूर्ति करने में शामिल थे। उन्होने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तस्करो के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
0 टिप्पणियाँ