जौनपुर: प्रमोद यादव हत्याकांड के अभियुक्तों के साथ पुलिस का मुठभेड़, सिकरारा थानाध्यक्ष को लगी गोली | #NayaSaveraNetwork
- जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त को पुलिस ने मारी गोली, घायल
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। थाना सिकरारा, मड़ियाहूं व बक्शा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 07 मार्च को हुई भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद यादव की हत्या का सफल अनावरण करते हुए मुकदमे में वांछित 3 अभियुक्तों को मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक शूटर के पैर में गोली लग गई। अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, 4 मोबाइल और 2 स्कार्पियो बरामद किया गया है।
- तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिकरारा थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि प्रमोद यादव हत्याकांड के वांछित अभियुक्त गुलजारगंज से कठार मलसिल तिराहा होते हुए मडियाहूं की तरफ जाने वाले है। सूचना पर थानाध्यक्ष सिकरारा द्वारा थानाध्यक्ष बक्शा एवं प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं को सूचना से अवगत कराते हुए गुलजारगंज बाजार के बाहर कठार रोड पर मेरे द्वारा वाहनों का सघन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया इतने में एक स्कार्पियों आते हुए दिखाई दी।
रुकने का इशारा करने पर अभियुक्त पुलिस वालों पर फायरिंग करने लगे। अभियुक्तों द्वारा की गई फायरिंग से एक गोली थानाध्यक्ष सिकरारा के बुलेट प्रूफ जैकेट में आकर लगी। अभियुक्तों का पीछा कर पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान सचिन यादव उर्फ देवा पुत्र महेंद्र यादव निवासी ग्राम देवापार थाना मड़ियाहूं को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल होकर गिर गया। इसके अलावा दो अभियुक्त विजय यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी ग्राम बोधापुर थाना सिकरारा और चन्द्रशेखर यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना सिकरारा को गिरफ्तार किया गया।
![]() |
Ad |