जीजा को उतारा मौत के घाट, आरोपी साला फरार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नागपुर. शहर में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर हत्या की वारदात सामने आने से पुलिस विभाग के भी होश उड़ गए. सोमवार की देर रात बेलतरोड़ी क्षेत्र में हुई हत्या की घटना से परिसर में तनाव का माहौल बन गया. साले ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया.
घटना की सूचना मिलने पर बेलतरोड़ी थाने के पुलिस निरीक्षक कव्वाड़े टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जीजा और साला दोनों ही मप्र के रहवासी बताए गए. मिली जानकारी के अनुसार जीजा और साला दोनों मजदूरी का काम करते थे. बेलतरोड़ी क्षेत्र में रह रहे थे. सोमवार की रात दोनों अपने काम से लौटे.
परिसर में रात करीब 11.30 बजे दोनों शराब पीने बैठे. नशे में जीजा और साले का किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर साले ने डंडे से जीजा के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया. खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था. बेलतरोड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![]() |
Ad |