महिला दिवस पर पीएम मोदी का तोहफा, LPG सिलेंडर 100 रुपये सस्ता, केंद्र सरकार ने किया ऐलान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। आखिरकार ‘होली’ के त्यौहार के पहले और आज महिला दिवस पर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को फिर एक बड़ा गिफ्ट दे ही दिया है। जी हां, महिला दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने घरेलु LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि, इससे पहले मार्च के पहले ही दिन कर्मशियल LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई थी। इसे तब 25.50 रुपये महंगा किया गया था। आखिरी बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 30 अगस्त को बदलाव किया गया था।1 मार्च 2023 को दिल्ली में LPG की कीमत 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर थी। फिर इसमें एक साथ 200 रुपये की कटौती की गई थी। पता हो कि, PM मोदी का ये फैसला देशभर में सभी सिलेंडर धारकों पर लागू होगा। इसके पहले उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर की कीमतों पर 300 रुपए की छूट को अगले एक साल तक जारी रखने का फैसला बीते दिन केंद्रीय कैबिनेट ने लिया ही था। उससे आगे 100 रुपए प्रति सिलेंडर की छूट सभी सामान्य सिलेंडर ग्राहकों पर लागू होगी। इस बाबत सरकारी आंकड़ों की मानें तो, देशभर में करीब 32.5 करोड़ LPG कनेक्शन हैं। इसमें PM उज्ज्वला योजना के तहत करीब पौने दस करोड़ सिलेंडर विगत 10 सालों में दिए गए हैं।
![]() |
Ad |