- उत्तर भारतीय विकास समिति ने किया सम्मान
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रतिष्ठित अकादमी पुरस्कार प्राप्त करके देश के प्रख्यात तबला वादक पंडित कालीनाथ मिश्रा ने न सिर्फ अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है, अपितु उन्होंने संपूर्ण उत्तर भारतीय समाज का गौरव बढ़ाया है। उत्तर भारतीय विकास समिति द्वारा जोगेश्वरी पश्चिम के बहराम बाग नाका स्थित कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी यादव ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में पंडित कालीनाथ मिश्र को पद्मश्री पुरस्कार मिलेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, यादव समाज वर्सोवा के अध्यक्ष पप्पू यादव, मराठा समाज के अमित खंडागले, पुलिस अधिकारी पदमाजी वनसोड़े, शास्त्री नगर यादव समाज के अध्यक्ष अमरचंद यादव युवा समाजसेवी सुनील दुबे, चर्मकार समाज के तालुका अध्यक्ष योगेश कांबले, वरिष्ठ समाजसेवी रामजनम ,राम सजीवन पांडे, समिति के ट्रस्टी मुक्कल यादव, अंबुज दुबे, राजेश श्रीवास्तव, उमर साहब यादव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के हरिहरपुर संगीत घराने से जुड़े पंडित कालीनाथ मिश्र के पिता पंडित राखाल मिश्र सुप्रसिद्ध शास्त्री संगीत गायक रहे। पिता से मिले संस्कारों और मार्गदर्शन ने उन्हें देश का प्रसिद्ध तबला वादक बना दिया। 6 मार्च को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत सरकार के सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों उन्हें अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया।
0 टिप्पणियाँ