वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, राज्य सचिवालय में फंसे सैकड़ों लोग, रेस्क्यू शुरू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अति सुरक्षित माने जाने वाले राज्य सचिवालय के मुख्यालय वल्लभ भवन में अचानक आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गयी। छह मंजिला इमारत के एक ब्लाक की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना प्रारंभिक तौर पर आयी है। सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस बीच इमारत के ऊपरी हिस्से से धुंए का गुबार उठता हुआ दिखायी दिया।