#PalgharNews : शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में 38 वर्षीय व्यक्ति को बहस के दौरान अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राघ्य धापसी ने 25 मार्च की रात मडगांव ग्राम में स्थित अपने घर पर अपनी पत्नी भारती धापसी (44) पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने बताया कि राघ्या की शराब पीने की आदत को लेकर दोनों में तीखी बहस हो रही थी। उन्होंने कहा कि गुस्से में राघ्या ने लकड़ी का एक टुकड़ा उठाया और भारती को मार दिया जिससे वह जख्मी हो गई। महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कासा थाने के प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |