- रिश्तेदारी से लौट रहे बाइकर्स, गुरैनी में हुए हादसे का शिकार
नया सवेरा नेटवर्क
बताते हैं कि पोस्ट आफिस मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय सनोज यादव उर्फ नाटे पुत्र स्व. लालचंद्र यादव और इसी मोहल्ला के 30 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र स्व. गोरखनाथ यादव दोपहर बाद क्षेत्र के सफीपुर रिश्तेदारी में होली मिलने गए थे। वापस लौटते समय गुरैनी बाजार में सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सीधे टक्कर मार कर फ़रार हो गए। जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को स्थानीय पीएचसी सोंधी के बाद जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। मृतक सनोज नगर में वेल्डिंग का काम करता था जबकि मृतक दिलीप आजमगढ़ जनपद के फुलैस में एक निजी स्कूल मे ड्राइविंग का काम करता था।
एसएचओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से बाइक सवार दो युवक की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Ad |
0 टिप्पणियाँ