नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मनपा माध्यमिक विभाग के शिक्षणाधिकारी पद पर पदोन्नति मिलने पर राजू अमीर तडवी का करी रोड स्थित उनके कार्यालय में अधीक्षक आरती खैर, प्रशासकीय अधिकारी किसन बाजीराव पावडे पाटील, विभाग निरीक्षिका शोभा जामघरे, सुरेखा चौहान,अलमास शेख, मुख्याध्यापक विलास घेरडे, शंकर पवार सहित गणमान्यों ने उनका शाल, शाल,श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया।
0 टिप्पणियाँ