जलालपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण की प्रथम पाठशाला है: बीडीओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बयालसी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में प्रातः काल राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा शिविर स्थल की साफ-सफाई किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ ।सभी स्वयंसेवक स्वयंसेविका प्रथम सत्र में योग व्यायाम के अंतर्गत प्राणायाम ,सूर्य नमस्कार आदि अनेक प्रकार के योग व्यायाम किया इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बीबनमउ जलालपुर में श्रमदान किया जिसमें विद्यालय परिसर की साफ-सफाई किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जलालपुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी एवं संयुक्त खंड विकास अधिकारी प्रधानाध्यापक श्री रविंद्र कुमार जी ग्राम प्रधान श्री ज्ञान दास मौर्य जी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया खंड विकास अधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र राष्ट्र के भविष्य होते हैं और राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा छात्रों में देश सेवा एवं समाज सेवा का भाव जागृत होता है राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण की प्रथम पाठशाला है। तत्पश्चात सभी लोग मध्यसत्र में भोजन किया ।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र भोजन उपरांत बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया ।
बौद्धिक सत्र का शुभारंभ महाविद्यालय के डॉ प्रवीण कुमार श्री जितेंद्र कुमार प्रजापति डॉ आकाश कुमार पटेल के द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम में सरस्वती वंदना स्वयंसेविका पायल विश्वकर्मा अंजली यादव वंदना स्वागत गीत पायल प्रेयसी अंजलि एवं दीपशिखा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया डॉ प्रवीण कुमार अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाध्यापक श्री रविंद्र कुमार ने शिविर के माध्यम से स्वयंसेवक स्वयंसेविका के जीवन में होने वाले व्यावहारिक परिवर्तन एवं उनके व्यक्तित्व विकास के महत्व पर प्रकाश प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी सोमारूराम ने किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |