धर्मापुर : रेलवे पटरी पार करते ट्रेन की चपेट में आने से युवक की गयी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर। जौनपुर-गाजीपुर रेलवे लाइन पर एकौना गांव के पास दोपहर 12 बजे रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से कुछमुछ गांव निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पास में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया जिस पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक उक्त गांव निवासी विजय यादव 30 वर्ष पुत्र चंद्रसेन यादव किसी कार्यवश एकौना गांव के तरफ जा रहा था। गांव के पास वह रेलवे की पटरी पार करने लगा। संभवत: ध्यान कहीं और होने की वजह से विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन को वह देख नहीं पाया जिसकी वजह से वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखकर शोर मचाया जिस पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।