नया सवेरा नेटवर्क
गाजीपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि 2024 के चुनाव की समर बेला अब आ गई है। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने इतना काम किया है कि वह आजादी के 65 वर्ष बाद में नहीं हुआ। वर्मा ने कहा मोदी सरकार ने नौजवान किसान, शोषित, दलित, वंचित, गरीब, माताएं, बहनों का विशेष रूप से ख्याल रखा और उनके जीवन में खुशहाली लाया।
बता दें कि जखनिया में सरकारी लाभार्थियों के साथ बैठक की।इस दौरान प्रमोद वर्मा ने कहा विगत 10 वर्षों में गाजीपुर में जब 5 वर्ष मनोज सिन्हा सांसद रहे तो इस जनपद का अकल्पनीय विकास हुआ। अनेक योजनाएं गाजीपुर में आई, चहुओर खुशहाली छाई थी। पर 2019 में एक चूक के कारण विगत 5 वर्षों से गाजीपुर जनपद का विकास ठप हो गया। इस लोकसभा चुनाव में मतदाता ऐसी गलती न करें। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, उपाध्यक्ष शिव शंकर चौहान, रामाश्रय पांडेय, संतोष कुशवाहा, दीनदयाल, राजेश कुमार, संजय मिस्त्री, गुड्डू, राहुल पटेल, तेतरा देवी, सुनीता देवी, नंदनी चौहान, पूनम राम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ