नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर । चंदवक थाना क्षेत्र के सत मेश्रा ग्राम निवासी गौरा देवी 28 वर्ष पत्नी राहुल राजभर बीती रात परिस्थितियों में मृत पायी गयी।
सूचना के मुताबिक मायके वालों को गुरूवार रात आठ बजे सूचना मिली कि गौरा की तबीयत खराब है मायके वाले आनन-फानन में पहुंचे तो गौरा मृत पड़ी थी, परिजन फरार हो गए थे, केवल मृतक का ससुर मौके पर पाया गया। मायके वालों का आरोप है कि अक्सर ससुराल वाले मारा-पीटा करते थे। मायके वालों ने फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है ।बता दें कि मृतका दो बच्चे की मां है । ससुराल के लोग घर से लेकर घाट तक कहीे नहीं दिखे।
फिलहाल चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ