नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन। पिलकिछा गांव के गौड़ बस्ती में रिहायशी क्षेत्र के ऊपर से ले जाये गये मेन लाइन के विद्युत तार से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। यहां अधिकतर परिवार छप्परों में गुजारा कर रहे हैं। गर्मी के मौसम में जब तेज लू चलती है तो शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। गांव के मोहन, रामसनेही,संजय गौड़ व राजाराम गौड़ के छप्पर के आशियाने के ऊपर से तार गया हुआ है। एक दूसरे से सटे आवासों के चलते बस्ती अधिक सघन हो गई है। गर्मी की शुरु आत होते ही इन्हें अनहोनी घटना का भय सताने लगता है। आरोप है कि कई बार विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत के बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर देखने तक नहीं आया।
0 टिप्पणियाँ