सरायमोहिउद्दीनपुर में दो मार्च की रात दो दुकानों में हुई थी चोरी
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में दो मार्च की रात पुलिस चौकी के पास ही आभूषण की दो दुकानों में हुई चोरी का पर्दाफाश कर पाने में अभी तक पुलिस नाकाम है। घटना का पर्दाफाश न हो पाने से बाजारवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। सुल्तानपुर मार्ग पर खेतासराय निवासी विजय सेठ की शिवम ज्वेलर्स तथा कोतवाली शाहगंज के बड़ागांव निवासी ओम प्रकाश सेठ की आभूषण की दुकानें हैं। दो मार्च की रात चोर सेंध काटकर दोनों दुकानों से सोने व चांदी के लगभग साढ़े चार लाख रु पए मूल्य का आभूषण उठा ले गए थे। घटना की जानकारी पीड़ितों को दूसरे दिन हुई। दोनों ने तत्काल पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में तो लगी किंतु लभगभ एक पखवाड़े होने को हैं लेकिन अभी तक पुलिस के कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है। बाजारवासियों का कहना है कि पुलिस चोरी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती है। जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सरपतहां त्रिवेणी सिंह का कहना है कि अभी कोई खास प्रगति नहीं है। चोरी गए सोने-चांदी आदि की पर्ची मांगी गई तो दुकान संचालक उपलब्ध नहीं करा पाए। बहरहाल स्थानीय चोरों को खंगाला जा रहा है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ