- बदमाश के दाहिने पैर में लगी पुलिस की गोली
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विभिन्न थानों में वांछित शातिर अपराधी गैंगेस्टर राजेश कुमार को मछलीशहर और तेजीबाजार की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, बाइक बरामद हुआ है। मछलीशहर व तेजीबाजार की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार की शाम को वारी नहर पुलिया ग्राम रामपुर थाना क्षेत्र मछलीशहर के पास चेकिंग की जा रही थी कि 2 बदमाश एक बाइक पर आते हुए दिखाई दिये, जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों द्वारा भागते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिससे गोली अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी व चोटिल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। घायल अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अपना नाम राजेश कुमार पुत्र चौथीराम निवासी बरइया थाना सिंगरामऊ बताया। घायल अभियुक्त को जीवनरक्षा के लिए तत्काल पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के पास से 1 तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गयी। नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ