जेसीआई जौनपुर ने ठाना है बूंद-बूंद जल बचाना है... | #NayaSaveraNetwork
- अध्यक्ष आशुतोष के नेतृत्व में संदेशात्मक पोस्टर का विमोचन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व जल दिवस पर जेसीआई जौनपुर ने नगर के उर्दू बाजार स्थित जलकल विभाग में जल बचाओ अभियान पर संगोष्ठी व पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया, जिसकी अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने किया। मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर पवन कुमार ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुये इस कार्यक्रम को जीवन से जुड़ा बताया। विशिष्ट अतिथि जलकर विभाग की अभियंता रागनी मौर्य वं संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने जलकर विभाग सहित संस्था के सभी सदस्यों को जल बचाने की शपथ दिलायी।
पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने जल के महत्व को विस्तार से बताते हुए सभी सामाजिक संगठनों को जल ही जीवन पर कार्य करने का आह्वान किया। पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार ने विश्व स्तर पर पेयजल की समस्या पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, राज साहू, रतन सिकरी, सतीश कुमार, संतोष अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अजयनाथ जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक सतीश जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।