जौनपुर : स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज से मछलीशहर चेयरमैन प्रतिनिधि ने की शिष्टाचार भेंट | #NayaSaveraNetwork
- गुरू जी ने कहा- आने वाले दिनों में परिवार का मान बढ़ायेंगे अभय जायसवाल
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। पद्मविभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त होने पर उनके निजी आवास पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन हुआ। यह आयोजन स्थानीय क्षेत्र के जेपी इण्टरनेशनल स्कूल में हुआ। इस मौके पर उपस्थित होकर परमपूज्य महाराज जी का आशीर्वाद तमाम लोगों को प्राप्त हुआ जहां भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अभय जायसवाल 'सूरज' प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष मछलीशहर को गुरू जी ने आशीर्वाद प्रदान किया। गुरू जी ने श्री जायसवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि आने वाले दिनों में परिवार का मान-सम्मान बढ़ाओगे। इस अवसर पर उप सभापति व सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह, गौरीशंकर सिंह, कार्यक्रम आयोजक जय प्रकाश तिवारी, पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा, ब्लॉक प्रमुख श्रीप्रकाश शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख विनय सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |