बोर्ड बैठक में सभासदों के प्रस्ताव पर हुआ विचार-विमर्श | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के बोर्ड बैठक पूर्व सूचना के अनुसार मंगलवार को 2 बजे पालिका सभागार में हुई जहां पिछली कार्रवाई की पुष्टि के उपरान्त सभासदों द्वारा नगर के विकास के लिए प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसी क्रम में मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल ने कहा कि नगर के विकास के लिए उनसे जो भी सम्भव होगा, वह नगर पालिका अध्यक्ष के प्रस्ताव पर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही उपस्थित सभासदों ने नगर में साफ-सफाई, पथ प्रकाश, भवन नामान्तरण पत्रावलियों पर विस्तार से विचार किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि, विधायक पंकज पटेल, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को, लिपिक ओंकारनाथ मिश्रा, ज्ञान प्रकाश समेत 22 सभासदगण उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |