जौनपुर: शिक्षक हितों के लिए अनवरत जारी रहेगा संघर्ष: लालसाहब | #NayaSaveraNetwork
प्राथमिक शिक्षकों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बख्शा के अध्यक्ष लालसाहब यादव ने कहा कि शिक्षक हितों के लिए निरंतर संघर्ष जारी रहेगा। विभाग द्वारा बनाये जा रहे दबाव के आगे संगठन न तो खुद झुकेगा और न ही शिक्षकों को झुकने देगा। वे बीआरसी बख्शा पर आयोजित विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की उपस्थिति सहित मध्याह्न भोजन समेत तमाम योजनाओं को ऑनलाइन किया गया है और इसके लिए विभाग द्वारा टैबलेट भी उपलब्ध कराया गया है लेकिन अब शिक्षकों पर सरकारी सिमकार्ड देने के बजाय व्यक्तिगत सिमकार्ड लगाने का दबाव बनाया जा रहा है जो सरासर नियम विरूद्व है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग शिक्षकों का उत्पीड़न करने पर तुला हुआ है जिसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि बीते वर्ष प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस संबंध में शिक्षकों की समस्याओं का मुद्दा शिक्षा निदेशक एवं प्रदेश शासन के सामने उठाया गया था जिसके निस्तारण के लिए आश्वासन भी दिया गया था लेकिन चार माह बाद भी इसका निस्तारण नहीं किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी को महानिदेशक बेसिक शिक्षा को संबोधित एक ज्ञापन भी सौँपा। इस मौके पर मंत्री मनोज कुमार उपाध्याय, कोषाध्यक्ष श्यामलाल मौर्या, एआरपी लालसाहब यादव, चतुर्भुज यादव, विजय कुमार, बृजेश यादव, अमित यादव, सत्यप्रकाश, दिनेश यादव, सुषमा दूबे, मंजू उपाध्याय, सुनीता यादव, सालेहा बानो, रीता सिंह, प्रवीण सिंह, अजीत सिंह, शिवकुमार सिंह, राकेश सिंह, मंजू सिंह समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News