जौनपुर में होने जा रहा भव्य सनातन समागन : संदीप पाण्डेय जोगी | #NayaSaveraNetwork
- 551 श्री राम चरित मानस वितरण, 51 विभूतियों को दिया जाएगा सनातन रत्न
- कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के प्रपौत्र
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। आजाद सनातन सेना के संस्थापक अध्यक्ष संदीप पाण्डेय जोगी ने बताया कि 10 मार्च को प्रातः 10 बजे सेना द्वारा तिलकधारी महाविद्यालय के निकट तिलक पैलेस में सनातन समागम होने जा रहा है। सनातन समागम में कुल 551 श्री राम चरित मानस वितरण, 51 विभूतियों को सनातन रत्न को सम्मानित किया जायेगा। जनवरी 2024 में संस्था का रजिस्ट्रेशन किया गया था और आज हम कई प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के लगभग 15-20 जनपदों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
- अमर शहीद मंगल पाण्डेय के प्रपौत्र भी बढ़ाएंगे कार्यक्रम की शोभा
- संतों की उपस्थिति से गौरवान्वित होगा यमदग्निपुरम्
वाराणसी रोड, टीडी कालेज दक्षिण गेट स्थित अपने निजी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते आजाद सनातन सेना के संस्थापक अध्यक्ष संदीप पाण्डेय जोगी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमर शहीद बलिदानी चंद्रशेखर आजाद के प्रपौत्र अमित आजाद तिवारी, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फूंकने वाले मंगल पाण्डेय के प्रपौत्र डॉ. नीरज पाण्डेय, श्री हनुमान गढी अयोध्या के महंत श्री राजू दास जी महराज, श्री गिरीश पति त्रिपाठी महापौर अयोध्या के बालयोगी सूरज दास, स्वामी समर्थ रामदास जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महाराज, इंद्रेश कौशिक महाराज सहित प्रदेश व देश के प्रमुख संत सहित तमाम विभूतियां उपास्थित रहेंगी। श्री पाण्डेय ने यमदग्निपुरम् के समस्त सनातनियों से अपील की है कि सनातन समागम में अपनी उपस्थित देकर एकता का संदेश देने का कार्य करें।