मड़ियाहूं : अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में पलटी, लगी भीषण आग | #NayaSaveraNetwork
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सीरिया गांव स्थित बसुही नदी पुलिया के पास सीमेंट लदा ट्रैक्टर पलट जाने के बाद ट्रैक्टर में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन गांव स्थित बोखारा सीमेंट फैक्ट्री से ट्रैक्टर पर परफेक्ट सीमेंट लादकर ड्राइवर तारा दुबे लेकर सदर जौनपुर के लिए सुबह करीब 5 बजे निकाला। करीब 6 बजे वह मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सीरिया गांव स्थित बसुही नदी पुल से थोड़ा आगे ढलान पर पहुंचा कि ड्राइवर तारा दुबे ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर थोड़ी दूर पर जाकर पलट गया और देखते ही देखते ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा। ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर तारा दुबे को मामूली चोटे आई लेकिन वह बाल-बाल बच गया। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई।