जौनपुर : रोटेरियन ने अपने खर्च पर कराई महिला की कोहनी की सर्जरी | #NayaSaveraNetwork
- रोटरी क्लब ने समाजसेवा में पेश की एक और मिसाल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा मानवता के लिए कार्य कर मिसाल पैदा किया है। मानव सेवा को रोटरी क्लब ने जौनपुर निवासी मुंबई में कार्यरत ड्राइवर की पत्नी रेनू के हाथों की कोहनी की सर्जरी रोटेरियन के सहयोग द्वारा हुआ। कोहनी सर्जरी को करने वाले जौनपुर के अस्थि एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ रॉबिन सिंह ने किया। मरीज का नाम रेनू है जिसके हाथ की कोहनी की हड्डी पूरी तरह से पूरी तरह से खराब हो गया था। डॉक्टर को दिखाने पर इसका इलाज का खर्च करने में परिवार वाले असमर्थ थे। इस परिवार की हालात को देखते हुए वह रोटरी मुंबई खार एवं रोटरी क्लब जौनपुर के संयुक्त सहयोग किया। मरीज के हाथ की कोहनी की हड्डी का सफल ऑपरेशन कराया। रोटरी क्लब के सहयोग से सारा खर्च व डा. रॉबिन के सहयोग पाकर मरीज के परिवार वाले दुआ एवं हृदय से आभार प्रकट किया। कोहनी सर्जरी के प्रोजेक्ट में रोटेरियन डॉ. रॉबिन सिंह, डॉ. क्षितिज शर्मा, सुजीत अग्रहरि अध्यक्ष, अमित पांडेय, ननीव सिंह, श्याम वर्मा, डॉ. एए जाफरी, डॉ. बृजेश, कृष्ण कुमार मिश्रा, अनिल गुप्ता, मनीष चंद्रा, आशीष गुप्ता, रविकांत जायसवाल, शिवांशु श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
![]() |
Ad |