- एसडीएम ने हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम को किया संबोधित
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने कहा कि बच्चों को काबिल बनाकर उनके भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी शिक्षको व अभिभावको के कंधो पर होती है। खास तौर से शिक्षक चाहे तो बच्चों के भविष्य को संवार सकता हैं। बांसवारी स्थित परिषदीय विद्यालय में ''हमारा आंगन,हमारे बच्चे '' निपुण आयोजित कार्यक्रम को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उपजिलाधिकारी श्री भारती ने कहा कि बच्चों मष्तिष्क के विकास पर ज्यादा फोकस करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाल आंगन बाड़ी के कार्यकर्तियों व शिक्षा विभाग से जुड़े लोग बच्चों के समझ को बेहतर बनाने का काम करें। शासन द्वारा शिक्षा को लेकर चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को ठीक ढंग से अमल में लाना होगा तभी परिषदीय विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था काफी अच्छी हो सकेगी।
प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि जिस तेजी के साथ परिषदीय विद्यालयों के पठन पाठन व्यवस्था में व्यापक स्तर पर सुधार किया जा रहा है। निश्चित ही विद्यालयों का स्वरूप काफी बदल रहा है। अब लोगों का प्राइवेट स्कूलों से मोह भंग होकर परिषदीय विद्यालयों की ओर आकर्षित हो रहा हैं। बस जरूरत है कि शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छा संस्कार देकर उनकों एक अच्छा इंसान बनायें तभी उनका गुरु त्तर सफल होगा। एसआरजी अखिलेश कुमार सिंह ने निपुण सहित विभिन्न शिक्षा से संबंधित सभी विन्दुवार विषयों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों से आए छोटे निपुण 45 बच्चे बच्चियों को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ने माल्यार्पण कर पुस्तक आदि सामग्री देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बी ईओ अखिलेश कुमार झा, शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय सिंह डायट प्रवक्ता सोनू भारती,ए डीओ पंचायत राम कीर्ति यादव एआरपी संतोष कुमार सिंह, शिक्षक नेता शिव बचन यादव, सीडीपीओ निर्मला देवी, युवटा अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सुदशर््ान मिश्र, क्षत्रशाल सिंह, आनंद सिंह, देवेंद्र सिंह, विवेक सिंह, सुधान्शु दूबे,वीरेंद्र यादव,गीता यादव, मिथिलेश कुमार,सभी नोडल शिक्षक संकुल,सभीआंगन बाड़ी कार्यकर्ती एवं भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन तहसील प्रभारी प्रशान्त कुमार मिश्र एवं सुधांशु दूबे ने किया।
0 टिप्पणियाँ