नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र की निवासी मोनिका यादव ने ब्रांज मेडल प्राप्त करके कोच सहित परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं शुभचिन्तकों ने बधाई देना शुरू कर दिया। बता दें कि उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुआ जहां मोनिका उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान (ब्रांज मेडल) हासिल किया। साथ ही इस पदक से मोनिका ने पूरे प्रदेश में अपने कोच राम सजन यादव और पिता अनिल यादव का नाम रोशन कर दिया। बता दें कि मोनिका केरात क्षेत्र के ग्राम मुरलीपुर की निवासी है जो पब्लिक इंटर कॉलेज की पूर्व छात्रा रही है। मोनिका की उपलब्धि पर जिले में खुशी का माहौल बन गया है। वहीं केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकादमी के अध्यक्ष राजेश साहू 'राजू' के अलावा समस्त पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों ने मोनिका यादव, पिता अनिल यादव, कोच राम सजन यादव को बधाई दिया। बता दें कि मोनिका ने नन्दनी नगर गोण्डा में 20, 21, 22 को आयोजित तीन दिवसीय जूनियर चैम्पियनशिप के 57 किलो भार वर्ग में पदक जीता है। वहीं इसकी जानकारी होने पर केराकत क्षेत्र के तमाम खिलाड़ियों, समाजसेवियों, व्यापारियों, शुभचिन्तकों ने मोनिका को बधाई दिया है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ