जौनपुर। जेसीआई चेतना द्वारा होली मिलन समारोह किया गया जहां अतिथियों को गुलाल का टीका किया गया। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम हुआ जहां संस्था के बच्चों सहित संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्षों एवं सचिव ने मां-बेटी का डांस किया। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार, पिचकारी आदि रहा जहां सभी सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर एक-दूसरे को बधाई दिया। कार्यक्रम में मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी, मधु गुप्ता, रीता कश्यप, अभिलाषा श्रीवास्तव, वंशिका सिंह, मीना गुप्ता, अनीता सेठ, यशी गुप्ता, अनाया अग्रहरी, सारिका सेठ, विभा गुप्ता, चेतना साहू, रजनी साहू, ममता गुप्ता, डॉ आकांक्षा द्विवेदी, ज्ञानेश्वरी गुप्ता, ममता कश्यप, शारदा गुप्ता, संगीता सेठ, डॉली गुप्ता, शिवांगी खरे, दीपिका सिंह, चंदा बरनवाल, प्रतिमा गुप्ता, प्रियंका सिंह, शिल्पी जायसवाल, अनीता गुप्ता, अंजू जैसवाल, शिवानी चौरसिया, गायत्री जायसवाल, मंजू जायसवाल, रोशनी केसरवानी, रिंकी जायसवाल, ज्योति शाह आदि की उपस्थिति रही।
Ad |
0 टिप्पणियाँ