नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित जिला कमेटी में सुशील श्रीवास्तव एडवोकेट को लगातार 5वीं बार जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया जिसकी जानकारी होने पर मंगलवार को स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने श्री श्रीवास्तव का स्वागत किया। बता दें कि श्री श्रीवास्तव सबसे लंबे कार्यकाल वाले कोषाध्यक्ष माने जाते हैं। उन्होंने कई अध्यक्षों के साथ कार्य किया है। सदैव अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार रहे वर्तमान में सुशील श्रीवास्तव संगठन में गहरी पकड़ रखने के साथ विधान परिषद में सामाजिक सद्भाव समिति के सभापति आशुतोष सिन्हा सदस्य विधान परिषद के जिला प्रतिनिधि के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। श्री श्रीवास्तव के मनोनयन पर अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व को बधाई दिया।
0 टिप्पणियाँ