नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी किशोर द्वारा एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। एक सप्ताह से गांव में पंचायत चल रही थी। मामला तय न होने पर गुरुवार को पीड़िता की मां ने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। बताते हैं कि 15 मार्च की शाम थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 2 की सात वर्षीय छात्रा की मां घास काटने गई थी और छात्रा घर में अन्य बच्चों के साथ लुका छिपी खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस का 16 वर्शीय किशोर कक्षा 10 का छात्र घर में घुस आया और खेलने के बहाने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। छात्रा के चिल्लाने पर आस-पास के ग्रामीण उसके घर पहुंच गए तथा छात्रा की मां को भी बुलाया गया तो छात्रा ने मां को आपबीती बताई। घटना को लेकर एक हफ्ते तक गांव में पंचायत चलती रही, लेकिन मामला तय न होने पर गुरुवार को छात्रा की मां थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने छानबीन के बाद आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं पुलिस द्वारा नहीं हो पाई थी जिससे पीड़ित परिवार में भय व्याप्त है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
Ad |
0 टिप्पणियाँ