परीक्षा देने गया छात्र लापता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डोभी। थाना क्षेत्र के देवलासपुर गांव का एक छात्र सोमवार को घर से परीक्षा देने गया था। किंतु शाम तक घर वापस नहीं आया। काफी तलाश करने पर पता चला वह रास्ते से ही गायब हो गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी तैरून निशा पत्नी शेख नसुरूला ने चंदवक पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की हमारा लड़का मौहम्मद आरीफ 16 वर्ष सोमवार को करीब आठ बजे घर से परीक्षा देने के लिए केराकत के एसडी पब्लिक स्कूल हुरहुरी गया था। किंतु शाम तक वह घर वापस नही लौटा। इस घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया। परीक्षा केंद्र केराकत पर पता करने गए परिजनों को बताया गया कि उक्त छात्र विद्यालय पर आया ही नहीं। घर वालों के खोजबीन करने पर छात्र का कोई अता पता नहीं चला। परेशान होकर परिजनों ने किसी अनहोनी की घटना से भयभीत होकर पुलिस को तहरीर दी है।