परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र:डीआईजी | #NayaSaveraNetwork
राष्ट्र निर्माण विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन सौदागर हाल में विषय राष्ट्र निर्माण संगोष्ठी का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी ज़ोन डीआईजी ओम प्रकाश सिंह रहे एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा रहे। अतिथियों का प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने बुके एवं पुष्प भेंट करके स्वागत एवं अभिनंदन किया। वाराणसी जोन डीआईजी ओ.पी.सिंह ने अपने संबोधन में कहा संघर्ष जीवन का सबसे अच्छा समय होता है निरंतर संघर्ष एवं परिश्रम करने से सफलता मिलती है। राष्ट्र एवं समाज के उत्थान की प्रेरणा राष्ट्रीय सेवा योजना देती है। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा अनुशासन एवं एकता हम सब को देश को सशक्त एवं मजबूत करने की प्रेरणा देती है। स्वयंसेविका रिया ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार,सीओ सदर देवेश सिंह,डीएलएड प्रभारी आर.पी सिंह,वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार बिंद,डॉ विवेक विक्रम सिंह, प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान सहित स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News