जौनपुर में भीषण हादसा : छह की मौत, तीन घायल | #NayaSaveraNetwork
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद कॉलेज के तिराहे पर रविवार को तड़के लगभग साढ़े 3 बजे भीषण हादसा हो गया। टवेरा और ट्रक के जोरदार भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सभी टवेरा कार सवार बिहार प्रदेश के सीतामढ़ी जिले के निवासी हैं और किसी कार्य से प्रयागराज जा रहे थे। मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के दौरान उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
बता दें कि रविवार को तड़के लगभग साढ़े 3 बजे बिहार प्रदेश के सीतामढ़ी जिले की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। जैसे ही वह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद कॉलेज के तिराहे पर पहुंची कि आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार कार की ट्रक से जोरदार भिड़त हो गई। भोर के सन्नाटे में धमाके की आवाज से स्थानीय लोगों की नींद टूट गई और लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस को बुलाया गया। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार चल रहा है। मरने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 35 वर्षीय अनीश शर्मा पुत्र गजाधर शर्मा, 60 वर्षीय गजाधर शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा, 55 वर्षीय जवाहर शर्मा पुत्र राम प्रताप, 18 वर्षीय गौतम शर्मा पुत्र जवाहर शर्मा, 32 वर्षीय सोनम पत्नी बजरंग शर्मा और 33 वर्षीय रिंकू देवी पत्नी पवन शर्मा शामिल हैं। घायलों को भी उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में 40 वर्षीय मीना शर्मा, 9 वर्षीय युग शर्मा और एक अन्य व्यक्ति है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।