समर्पण होम्यो क्लीनिक एण्ड रिसर्च सेन्टर ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के मुफ्तीगंज क्षेत्र के रामपुर नैपुरा मोड़ पर रविवार को समर्पण होम्यो क्लीनिक एण्ड रिसर्च सेन्टर की तरफ से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 12 सौ मरीजों का नि:शुल्क जांच कर दवा वितरित किया गया। इस मौके पर शिविर के आयोजक डा. लक्ष्य राय ने कहा कि इस दौरान एक एक मरीजों का बाराकी से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवा भी वितरित की गयी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। वहीं शिविर में डा. लक्ष्य राय ने मरीजों को इस बदलते मौसम की बीमारियों से बचने की सलाह दी। इस मौके पर प्रयागराज से आये डा. बृजेश यादव, डा. अमिताभ सिन्हा, डा. दिलीप राय, एमआर नीरज मिश्रा, सन्दीप विश्वकर्मा, मनीष, कुन्दन साहू, सुनील कुमार शर्मा, आलोक कुमार चौरसिया आदि ने अपना सहयोग दिया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ