नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के भंडरिया टोला मोहल्ले में स्थित शगुन टेंट हाउस के गोदाम में आग लग जाने से उसमें रखा मैट, रजाई, गद्दा, वी0आई0पी0 कुर्सी, फर्नीचर, फाइबर कुर्सी आदि जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले में उपरोक्त टेंट हाउस का गोदाम है। शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। गोदाम से धुंआ उठता देख आस—पास के लोग आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़े। थोड़ी देर के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। कुछ देर बाद सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई थी।
0 टिप्पणियाँ