जौनपुर : तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर : तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज के बलरामपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के अंतिम दिन रामानुजन सोसायटी ऑफ ऑफ़ मैथमेटिक्स एंड मैथमेटिकल साइंसेज के तत्वाधान में आयोजित 'मैथमेटिक्स एंड इट्स एप्लीकेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी' के अंतिम दिन के प्रथम सत्र का संचालन डॉ. एके सिंह द्वारा किया गया। प्रथम सत्र में प्रोफेसर पठान अलीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 'रीमंन् ज़ीटा फंक्शन एंड लिडस्टोंन पोलिनॉमियल' के बहुत ही रोचक तथ्यों को छात्रों को बताया। अगले वक्ता गोवा के प्रो. तारकेश्वर सिंह ने 'सम कॉम्बिनेटोरियल प्रूफ़ टेकनीक्स' पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए बहुत से अन्सॉल्वड प्रॉब्लम को लॉजिकल तरीके से सिद्ध करने पर प्रकाश डाला। अगले वक्ता डॉ. सुशील तिवारी टीडीपीजी कॉलेज ने गणितीय विश्लेषण में वेद के ब्रह्म वाक्य और इसके अनुप्रयोग पर प्रकाश डालते हुए अपने पुराने वेदों में किस प्रकार सूक्त के माध्यम से त्रुटिहीन गणितीय विश्लेषण किया गया एवं जिस पर आज भी शोध हो रहे हैं और किस प्रकार आज के टेक्नोलॉजी में उनका प्रयोग हो रहा है पर विस्तृत प्रकाश डाला।

जौनपुर : तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork

दूसरे सत्र का संचालन डॉ. सुनील सिंह ने किया। दूसरे सत्र के प्रथम वक्ता गोरखपुर के प्रोफेसर सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने वेदों में निहित भारतीय ज्ञान परंपरा की स्रोत एवं हमारी शास्त्रों में गणितीय संपदा की  महत्ता पर प्रकाश डाला। अगले वक्ता शिब्ली कॉलेज के प्रो सादिक़ खां ने 'एन एक्सप्लोरेन ऑफ स्पेशल फंक्शन एंड अनालिस् ऑफ डिफरेंशियल इक्वेशन पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा अपने-अपने टॉपिक पर प्रेजेंटेशन हुआ, जिसका मूल्यांकन प्रोफेसर सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुशील तिवारी एवं डॉ. सादिक खान ने किया। प्रजेंटेशन में प्रथम स्थान शिवम मौर्या द्वितीय स्थान- साक्षी गुप्ता एवं खुशी सिंह, तृतीय स्थान- आंचल सैनी एवं सौरभ मौर्या  ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में ऑनलाइन पेपर प्रेजेंटेशन भी देश के विभिन्न क्षेत्र से प्रोफेसर प्रेम कुमार सिंह, विशाखापट्टनम प्रोफेसर हेमेंद्र दत्त, गुवाहाटी प्रोफेसर कौशिक घोष, पश्चिम बंगाल एवं प्रोफेसर विष्णु नारायण मिश्रा, मध्य प्रदेश से अपने-अपने विषयों पर प्रजेंटेशन दिया।

जौनपुर : तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork

कार्यकाल के अंत में एसएन सिंह ने सभी बच्चों से इस प्रकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेने एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वचन दिया। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री प्रो. सत्य प्रकाश सिंह (विभाग अध्यक्ष गणित टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर) ने सभी आगंतुकों, विशिष्ट अतिथियों, वक्ताओं रिसर्च स्कॉलर एवं छात्र-छात्राओं को संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

जौनपुर : तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork

कार्यक्रम में प्रो. केबी यादव, प्रो. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. देवमणि दुबे, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. विजय यादव, डॉ. मनोज कुमार पाठक, डॉ. विजय यादव, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. जितेश सिंह, डॉ. विजेंद्र सिंह, डॉ. अजय यादव, अमरेंद्र सिंह, सूरज यादव, चंद्र प्रकाश गिरी, नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।


जौनपुर : तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें