अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पाने पर रजनीकांत भट्ट का डॉ ओमप्रकाश दुबे ने किया अभिनंदन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वसई।  कैरो, इजिप्त में विश्व के चयनित 30  शिक्षकों को सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया, जिनमें नालासोपारा पूर्व निवासी , दुबे परिवार के निकटवर्तीय,शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय नेतृत्व करने वाले एक विद्वान शिक्षक, साथ ही मुंबई के अंधेरी के भवन्स  कॉलेज में 1991 से रसायन शास्त्र के प्रोफेसर रजनीकांत  भट्ट (राज सर) भी शामिल है l उन्हे प्राप्त सर्वोच्च सम्मान के लिए श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे एवं पूरे दुबे परिवार की तरफ से उनका अभिनंदन किया गया। शैक्षणिक तंत्रज्ञान एवं मानव विकास, कैरो, इजिप्त (एज्युकेशन टेक्नॉलॉजी अँड ह्यूमन डेव्हलपमेंट कैरो,इजिप्त) एवं आर.इ.एल.टी.टी.ए.डब्ल्यू.(रिसर्च ऑन एन्व्हायरमेंट-लर्निंग ट्रेनिंग टीचिंग ऍक्टिव्हिटीज वर्ल्डवाइल्ड ) द्वारा 18 से 24 फरवरी 2024 को आयोजित जागतिक विनिमय कार्यक्रम में प्राध्यापक रजनीकांत भट्ट को भारत का प्रतिनिधित्व करने का  सम्मान प्राप्त हुआ l जिसमे भारत के अलावा रोमानिया, ब्रिटेन,रशिया,नेपाल,डेन्मार्क,मलेशिया, ट्युनेशिया,  टांझानिया, श्रीलंका, व्हिएतनाम, येमेन,जॉर्डन, युके इन  देशों के शिक्षा विशेषज्ञ भी शामील थे । 

उसमें उन्होंने "शेप एज्युकेशन विथ सस्टेनेबल सोल्युशन" इस विषय पर पेपर प्रस्तुत किया और उनको "क्वालिटी स्फेअर इव्हेंट" में "आंतरराष्ट्रीय परिषद शिक्षण एवं तंत्रज्ञान" (इंटरनॅशनल कौन्सिल फॉर एज्युकेशन अँड टेक्नॉलॉजी)  की तरफ से दिनांक 20 फरवरी 2024 को मान्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया l

शिक्षा के क्षेत्र में राज सर का समर्पण  दशकों से  चला आ रहा है l एक दूरदर्शी शिक्षक के रूप में उन्होने छात्रों के बीच समग्र विकास को बढावा देने और शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के उद्देश से विभिन्न पहल शुरू की l " केमिस्ट्री इन फाईव्ह अवर्स "में उन्होने "हॅपी इफेक्टिव्ह लर्निंग प्लॅटफॉर्म - एच इ एल पी"  द्वारा " 5 घंटों में रसायनशास्त्र' में छात्रों के लिए 500 से ज्यादा  मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए l स्टेट बोर्ड ऑफ एज्युकेशन अँड एस.सी.ई.आर.टी पुणे, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ संसाधन व्यक्ती के रूप में (सिनियर रिसोर्स पर्सन) लाखो शिक्षकों को ऑफलाइन एवं ऑनलाईन प्रशिक्षण भी दिया l

नवीनतम शिक्षण पद्धती लागू करने से लेकर सर्वसमावेशक शिक्षण पद्धती का उपयोग उन्होने शिक्षण क्षेत्र मे किया, उनके कार्य से  शैक्षणिक समुदाय पर एक अद्भूत छाप का निर्माण हुआl सामाजिक कल्याण के लिये निधि एकत्रित करना और शैक्षणिक संस्थाओ की मूलभूत सुविधाए विकसित करने में उनका योगदान सराहनीय हैl वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड्स अवॉर्ड प्राप्त करना राज सर का शैक्षणिक क्षेत्र में अटल समर्पण और उपलब्धियों का प्रमाण है l  

  इस पुरस्कार को पाने पर रजनीकांत भट्ट इन्होने कृतज्ञता व्यक्त  करते हुए कहा कि मैं यह पुरस्कार उन सभी शिक्षकों को समर्पित करता हु जो मेरी सफल यात्रा का हिस्सा रहे हैं l उन्होने संतोष शुक्ला सी. ई. ओ. वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड्स लंडन यूके, डॉ.आलिया एलग्मेली, कोरिना सुजदिया संस्थापक RELTTAW, डॉ. इज्जत हसन महासचिव ईटीसी स्वीडन, मॅनुएला डॅन के संस्थापक फिडेस दीनमार्क, डॉ. मालिनी एवं उज्ज्वल चौधरी, उपाध्यक्ष जीएमईसी इंडिया इनका विशेष आभार व्यक्त किया।



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें