शाहगंज : झांसा देकर दुराचार और धर्मांतरण मामले में तीन अरेस्ट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की तहरीर पर 2 महीने पूर्व दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। युवती ने आरोप लगाया था कि नगर के सेंट थॉमस रोड निवासी युवक जो उसके क्षेत्र में मोबाइल की दुकान चलाता था। शादी का झांसा देकर उसके साथ महीनों तक दुराचार किया। शादी का दबाव बनाने पर अपने एक रिश्तेदार के घर में अग्नि के फेरे लिए और कुछ दिन बाद रोजी रोजगार की बात बताते हुए अंडमान चला गया। जहां से युवक लगातार उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। परेशान युवती कथित पति के घर पहुंची तो वहां से भी उसे भगा दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में आधा दर्जन आरोपित पुरुष महिलाओं को पहले ही जेल भेज चुकी है। गुरुवार की सुबह पुलिस ने उक्त मामले के आरोपी फरदीन अहमद, नदीम अहमद व नाजिश नईम उर्फ मोना पत्नी फरदीन निवासी कोरवलिया भादी, सेंट थॉमस रोड से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।