मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले में अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। बताते हैं कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कन्हईपुर एक स्कूल के सामने 27 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
इसी क्रम में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजरा गांव निवासी 33 वर्षीय सिराज पुत्र आलम अपना ऑटो लेकर केराकत गया था। इसी दौरान वापस लौटते समय ट्रक की टक्कर में घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Ad |
0 टिप्पणियाँ